Motivational status in Hindi
Motivational status:- हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूं की आप सब ठीक ही होंगे आज हम Motivational status के ऊपर बाते करने वाले हैं
Motivational मतलब क्या आप लोग कभी कभी सोचते होंगे या फिर आप में से कितने जनो को मालूम भी होगा की Motivational मतलब क्या होता है, और अगर नहीं मालूम तो मै बता देता हूं,
किसी की कोई भी कहीं हुए अल्फ़ाज़ जो आपको प्रेरित कर दे और आपके दिल से आवाज आए की अब कुछ करके इस आदमी को दिखना है. और ज्यादा तो मुझे भी नहीं मालूम है. इतना ही मालूम है
तो चलिए अब बीना समय गवाए और बे फिजूल की बाते ना करते हुए अपने टॉपिक के तरफ बढ़ते हैं
Motivational status
एक हारा हुआ इंसान भी हारने के बाद
भी मुस्कुरा दे तो जीता हुआ इंसान भी उसे देख
सोच में डूब जाता है
जो खो दिया उसकी याद में रोया नहीं करते
जो पा लिया उसपे घमंड किया नहीं करते
उनके ही सितारे चमकते हैं जो मुसीबत में रोया नहीं
करते
दुख में किसी को कोसा नहीं करते
और सुख में किसी को भुला नहीं करते
अपनी मंजिल पे वहीं पहुंचता है जो अपने मुसीबतों
का सामना करता है
बड़े बड़े सपने देखने से कुछ नहीं होता
इस दुनिया में बीना मेहनत के तो एक गुलाब का
फूल भी नहीं उगता और आप सिर्फ
सपनों में खोए हुए हो
सपने देखो और उसे पूरा करो इस बेदर्द दुनिया
की मत सुनो क्यूंकि लोग सामने वाले की
लाख बुराइयां देखते है पर एक अच्छाई नहीं देखते
सपने तो सभी देखते है कोई उसे खुले आंखो से
देखता है तो कोई बंद आंखो से
लेकिन अपने उस सपने को साकार बहुत काम आदमी
कर पाते है वो ईस्लीय की वह खुद की सुनते है
दूसरों की नहीं
आंखो में जीत के सपने है
ऐसा लग रहा है ये जिंदगी के पल भी अपने हैं
जो चला गया उसके सपने देखा नहीं करते
जो आरहा है उसके एंतीजार में बैठा नहीं करते
और अपने सपनों को पूरा करने के लिए
सोया नहीं करते हैं
मंजिल चाहे कितनी भी मुश्किल क्यूं ना हो
उससे घबराया नहीं करते है और पीछे मुड़ के कभी
कामयाब इंसान देखा नहीं करते हैं
Attitude तो सबके पास होता है पर उस Attitude
पर खड़े बहुत कम जन हो पाते हैं
कामयाबी हर किसीको इतनी आसानी मीला नही करती
और अगर मिल जाती तो आज हर कीसेके घर में
अंबानी होता उसे पने के लिए रात दिन एक करनी पड़ती
है
पहले खुद से पूछो तुम्हे क्या बनना है
फिर वह करो जो तुम्हे बनना है
जो अपनी क़दमों की काबीलियत पर विश्वास
रखते है वहीं अक्सर मंजिल पर
पहुंचते हैं
जब तक आप अपनी समस्या और कठीनाई की
वजह दूसरों को मानते रहेंगे तब तक आप आपनी खुद
की समस्या को हल नही कर पाएंगे
मौत का खौफ ते हर किसके सीने में होता है
मुकाम पर वही पहुंचता है जिसके अंदर मौत का नहीं
कुछ करने का जनुन होता है
उड़ने में बुराई नहीं है बुराई तो उसमे है
की हम उड़ते उड़ते नीचे देखते ही नहीं और एक
दिन जमीन पर गिर जाते हैं
समर्थन और विरोध केवल विचारो का होना चाहीए
किसी व्यक्ति का नहीं
जो सफलता आसानी से मिले उसे सफलता नहीं
बल्कि उसे हरमी पंती कहते हैं
क्यूंकि कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती उसके
लिए मेहनत करनी पड़ती है
आप अपने सपनों का एंतीजार कब तक करते रहो गे
वो खुद आपके पास चल के नहीं आएगा
आपको उसके लिए कुछ करना पड़ेगा
बीना मेहनत के तो पौधा भी नहीं उगते
और आप सपनों में बिल्डिंग बनाने की सोच रहे हैं
तो फिर सोच लो क्या करना है आपको
परीश्रम करने के बाद ही फल नसीब होता है
बैठे बैठे तो सिर्फ गलीया नसीब होती है
काम कुछ ऐसा करो जो लोग आपको गली ना दे
बल्कि आपकी तारीफ करे वर्ना चर्चे तो जोकर के भी
होते हैं
सपने देखना बुरी बात नहीं है
पर उसे पूरा ना करना बुरी बात है
अगर थॉमस ऐलवा एडीसन पहली experiment के
बाद हार मान गया होता तो आज बिजली का अवीसकर
नहीं हुआ होता
तैयारी करने से फेल होने का अर्थ है
फेल होने की तयारी करना
कई भी चीज आपको जल्दी नसीब नहीं होगी
आपको अपने अंदर धैर्य रखना होगा
तभी आपको सफलता प्राप्त
होगी
डर तो हर कीसके पास होता है उससे डर के नहीं
भागते बल्कि उसका सामना करते है
डर के तो कायर भागते हैं
सफल व्यक्ति वहीं होता है जो आज के बारे में
सोच के चिंतित ना होकर कल के बारे में सोचकर खुश हो
हाथ के लकीरों पे ज्याद भरोसा मत किया करो
क्यूंकि तकदीर उनकी भी चमकती है
जिनके हाथ नहीं होते
अपनी कमजोरी पर उदास नहीं बल्कि उसे
अपनी कामयाबी का एक जरिया बनावो
सफलता की राह पर निकलने के बाद परीणाम
क्या होगा इसकी चिंता नहीं करते बल्कि मै उसदीन
किस मुकाम पर हूंगा यह सोचकर
खुश होते हैं
बीना लकछ्य के जीने वाले इंसान की जिंदगी कहां
आमिर होती है जब मिल जाती है सफलता
तो नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है
Motivational status in hindi
हुनर तो सब के पास होता है पर उसे पूरा
करनेवाले बहुत कम जन होते हैं
इंसान की भोली सकल पे मत जाओ वर्ना
इतीहस गवा है सीधा चेहरा इतीहस गहरा
हमे जीना तो उस पक्छी से सीखना चाहिए जो
अपनी मंजिल तय करके उड़ता है
और उस हासिल करता है
Motivational story in Hindi
हमे जीना उस किसान से सीखना चाहिए जो
कड़ी धूप में भी उस सूरज से मुकाबला
करता है और हम अपनी मंजिल
से घबरा जाते हैं
मौत तो हर किसीको को एक ना एक दिन अनी है
यह सोचकर जीना छोड़ देना बुजदिलों
का काम है
ऐसा कोई मुकाम नहीं है
जो हासिल ना हो सके भलेही उसके
लीऐ मेहनत ज्यादा किऊं
ना करनी पड़े
Motivational status in Hindi 2 line
किसी को बेहत आसान है पर
उसे जीतना उतना ही मुश्किल है
सपनों की मंजिल कभी ख्तम नहीं होती
उम्मीद की किरण कभी नहीं बुझती
वो भी चीज मिल जाती है
जिसकी कभी हमे उम्मीद
नहीं होती
मिंजील मिले या ना मिले ये तो किस्मत की बात है
हम कोशिश भी ना करे ये
तो गलत बात है
Motivational status
हर ख्वाब को अपनी सांसों में रखो
हर मिंजिल को अपनी पनाहो में रखो
जीत ही जीत होगी तुम्हारी
बस अपने लक्छ को अपनी आंखो में रखो
जिंदगी में तो हर जीत लगी रहती है
इन हार से कभी मायूस ना हो क्यूंकि हर हार
हम मजुबुत बनती है इन कठीनाइयो
से लडने के लीऐ
मै आपसे एक बात कहना चाहूंगा की आपको मै कितना भी Motivational Status के ऊपर बता दू लेकिन जब तक आप ना चाहे तो कुछ भी नहीं हो सकता इसलिए अंजाम की चिंता ना करे की काया होगा जो आपका दिल करे वो आप करो
एपीजे अब्दुल कलाम जी ने कहा था सपने वो नही होते जो आप सोने के बाद देखते हैं सपने तो वो होते हैं जो आपको सोने ना दे
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा आप कमेंट करके जरूर बाते अगर आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे
मै रोज़ ऐसे अपने वेबसाइट पे पोस्ट डालते रहता हूं Attitude Status, mahakal Status, Funny status, love Status, breakup status, Yaari Dosti status और वो भी सब हिंदी में तो मिलते है अगले किसी नवे टॉपिक पर
एपीजे अब्दुल कलाम जी ने कहा था सपने वो नही होते जो आप सोने के बाद देखते हैं सपने तो वो होते हैं जो आपको सोने ना दे
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा आप कमेंट करके जरूर बाते अगर आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे
मै रोज़ ऐसे अपने वेबसाइट पे पोस्ट डालते रहता हूं Attitude Status, mahakal Status, Funny status, love Status, breakup status, Yaari Dosti status और वो भी सब हिंदी में तो मिलते है अगले किसी नवे टॉपिक पर
0 Comments