Mother Status in Hindi
मा के लिए चाहे मै जीतने भी सब्द कह दू पर वह सारे अल्फ़ाज़ काम पड़ जाएंगे कहते कहते की मै ऐसी है मा मेरे लिए ये करती थी मा मेरे लिए वो करती थी और बहुत सारे अल्फ़ाज़ है मेरे दिमाग में पर वो सब कम पड़ जाएंगे
तो चलिए बीना समय गवाए अपने टॉपिक के तरफ चलते है वर्ना आप emotional हो जाएंगे और आप सायद चले जाएं मेरे इस वेबसाइट तो चलिए सुरु करते है
Mother status
आज भी वो दिन याद है जब बाहर जाने से पहले
मा बड़े प्यार से कहती थी बेटा संभल के जाना
आज ये कान तरस गए उस आवाज के लिए
तेरे डिब्बे की दी हुई वो रोटी नहीं बिकती इन होटलों में
आज भी नहीं मिटती है भूख खाने के बाद इन
5 Star होटलों में
आज वो लाखो रुपए बर्बाद है उन एक रुपए सिक्के
के सामने जिसे मा मुझे स्कूल जाते वक्त
दिया करती थी और बड़े प्यार से
कहती ले बेटा कुछ खा लेना
मा जैसी औरत है इस दुनिया में कहीं जो खुद
मुसीबत में रहकर अपनी लाल को
खुश रखती है
मा के लिए मै क्या Status लिखूं मा ने मुझे खुद
एक Status बनाया है रहने के लिए
मा के डाट में भी मा का प्यार छुपा रहता है
इसलिए मा जब डाटती है तब भी
बड़े प्यार से डाटती है
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
जब मा तूने गोद में उठाकर प्यार
किया था
Mother Status in Hindi
मा मरते दम तक अपने लाल को प्यार करना
नहीं छोड़ती पर लाल जवानी के बाद
मा को प्यार करना छोड़ देता है
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है पर अपनी
मा के अंदर मैंने भगवान को जरूर देख है
किसी का दिल तोड़ना नहीं आया मुझे
क्यूंकि मेरी मा ने मुझे किसी का
दिल तोड़ना नहीं सिखाया
जिनके सर के ऊपर मा बाप का हाथ होता है
और साथ में उनका आशीर्वाद होता है
तो बिगड़े काम भी सुधर जाते है
वो इंसान कभी गरीब नहीं हो सकता
जिसको मा का प्यार नसीब
होता है
मा की सारी तकलीफे दूर हो जाती है
जब वह अपने कलेजे के टुकड़े
को गले लगाती है
मा का दर्जा तो उन भगवानों से भी ऊपर है
जिन्हे मा मेरे कामयाबी के लिए
दिन रात पूजती है
वो मा ही है जिसने श्री कृषण भगवान को जन्म दिया
और मा ही है जिसने महान पुरषों को
जन्म दिया था
Mother day Status in hindi
हमारे सैनिक भी हमारी भारत माता के लिए
दिन रात सरहद पर तैनात रहते हैं
और वो भी एक मा ही है
जिसने इन वीर जवानो
को जन्म दिया है
आज भी सोते समय वो लोरी और कहानी याद
आती है जब मा मुझे सोते समय सुनती थी
एक मा का हाथ कोमलता से बना हुआ होता है
जिसमे बच्चे चैन की नींद सोते हैं
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आस्मा कहते हैं
और जहां में जिसका अंत नहीं उसे
मा कहते हैं
मा तो वो प्यार की मूर्ति है जिसे भगवान ने
कुछ सोच समझकर ही बनाया है
मै हमेशा एक ही बात सोचता हूं कि उन अनाथ
बच्चो को तो मा का प्यार ही नसीब नहीं
है फिर भी वह कैसे खुश रह लेते हैं
इस जहां में बीना मा के
जिस घर में मा की कदर नहीं वह घर घर नहीं
होता बल्कि वो सैतानो का घर होता है
ये जो सख़्त रास्ते का भी सफ़र मुझे आसन लगते हैं
ये जरूर मेरी मा के दुआवो का असर है
जो उसने मेरे लिए उस भगवान से की थी
Mother status
अगर दवा असर ना करे तो नजर उतरती है
मा है जनाब कहां हर मानती है
इन परफ्यूम में वो खुसबू कहां जो
मेरी मा के पल्लू से आया
करती थी
सीधा साधा भोला भाला हूं पर जैसा भी
हूं मै अपनी मा का लाल हूं
मा के लिए तो मै आज भी वही छोटा बच्चा हूं
जो बचपन में था बस जवान तो मै इस
जबने के लिए हुआ हूं
बूढ़ी हो गई मा तो उसे बोझ समझते हो भूल
गए वो दिन यही वो बोझ है जिसने पूरी
जिंदगी तुम्हे खुश रखा है
ना अपनों से खुलता है और ना ही गैरो से खुलता है
स्वर्ग का दरवाजा तो सिर्फ मा के उन चरणों
से खुलता है
मेरी दुनिया में जो इतनी सोहरत है वो मेरी मा की
बैदलत है ये मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तू
मेरी मा ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
मा का दिल बहुत बड़ा होता है वह सबका दुख
अपने सीने मै दबाए रखती है पर किसीको
मालूम नहीं पड़ने देती
मा तेरे दूध का कर्ज मुझसे अदा क्या होगा
तू है नाराज तो मुझसे तो खुदा क्या
खुश होगा
नींद अपनी भूलकर सुलाया मुझे आंसू अपने
गिरकर हसाया मुझे दर्द कभी ना
देना उसे खुदा भी कहते है
मा जिसे
Mother status
पता नहीं क्या जादू है मा के पैरो में जितना
झुकता हूं उतना ही ऊपर उठता हूं
किसीने कहा अच्छे कर्म करोगेतो स्वर्ग मिलेगा
मै ने कहा स्वर्ग तो इस धरती पर है
मेरे मा बाप के चरणों में
मा बाप को कभी दुखी मत करो नहीं तो तुम
जिंदगी में कभी भी खुश नहीं रह पावोगे
मा जब भी दुवाए मेरे नाम करती तो रास्ते
के ठोकर भी मुझे सलाम करते
लबो पे कभी उसके बदुआ नहीं होती बस एक
मा ही है जो मुझसे खफा नहीं होती
सोच समझ के बर्बाद करना मुझे बड़े ही प्यार
से पाला है मा ने मुझे
उस मा के लिए कितने लफ्ज़ लिखूं यह तुम्हीं
बता तो जीतना लिखूं उतना ही कम
है यह तुम जन लो
इंसान तो वह है जिसे उसकी मा ने उसे बनाया है
वह नहीं जिसने खुद को बनाया है
मा के अंदर इतना ममता का भंडार है कि कभी
खत्म ही नहीं होता वह मुझे कल भी प्यार
करती थी और आज भी उतना ही
प्यार करती है
संसार में सबसे अच्छी चीज तो मा के आंखो में है
वो है मा के खुशी के आंसू
वो तो मा ही है जो बीना बताए मुसीबत को भी
मेरे चेहरे पर पढ़ लेती है और वो मुसीबत
दूर कर देती है
आज उस निवाले के लिए तरसता हूं जिसे मेरी
मा मेरे पीछे लिए भगति थी और कहती
थी खाले बेटा आखरी निवाला है
हम सादी होने के बाद अपनी मा से अलग क्यूं हो
जाते हैं उस मा ने तो हमे अपने भूढ़ेपे के
लिए ही हमे पल पोस्कर बड़ा किया है
हमारे बाद कौन उसकी मदत
करेगा
मेरी मा सोचती है कि मै सबसे अच्छा हूं और मै
इसी विस्वास के साथ बड़ा हुआ हूं जो
मेरी मा ने कहा है
मै भले ही मेरी मो को जमाने जैसी खुशियों ना
दे पाऊ पर जमाने जैसी दुख भी नहीं दूंगा
जब एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले
पांच तो मुझे भूख नहीं है कहने वाली मा
मेरी जिंदगी तो तब कामयाब होगी जब मेरी मा
कहेगी तेरे जैसा बेटा मुझे हर जन्म में
नसीब हो और मुझे मेरी मा हर
जन्म में नसीब हो
तो दोस्तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं और जाते जाते मै आपसे एक बात कहना चाहूंगा जो लिखते वक्त मेरे ध्यान में आया क्या आपको पढ़ते वक्त ध्यान में आया
जो अपनी मा से सचा प्रेम करते है उन्हें कहीं Status Search मारने की जरूरत नहीं होती वो तो खुद ही ध्यान में आ जाता है क्योंकि मा ने हमारे लिए इतना सब किया है कि लिखते लिखते ये Status कम
पड़ जाएंगे पर मा के हमरे ऊपर उपकार नहीं
इसीलिए मा को प्यार करो हमे एक ही जिंदगी मीली है क्या पता अग्ला जन्म मिले या ना मिली है क्या पता हमे अगले जन्म में मा नसीब हो या ना हो
तो मिलते है अगले आर्टिकल में अगला आर्टिकल Father Status In Hindi के ऊपर आने वाला है
0 Comments